एमएलए अमित विज ने किया नंगलभूर मंडी का दौरा, कहा 2 करोड़ खर्च कराया जाएगा मंडी का विकास

पंजाब सरकार की तरफ से 4.5 करोड़ से पठानकोट मंडी की कायाकल्प की जा रही है, उसी तरह नंगलभूर मंडी पर 2 करोड़ ख़र्च किए जाएंगे। यह जानकारी विधायक अमित विज ने नंगलभूर मंडी का दौरा करने के बाद दी। इस मौके पर उन्होंने आढ़तियों की समस्याएँ सुनी गई और उन्हें जल्द हल करने का भरोसा दिया। मंडी में धान की पहली खरीद भी की गई। इस मौके पर पंजाब सरकार की तरफ से बेघरों को पाँच पाँच मरले के प्लाट दिए जाने पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि 2करोड़ तक ख़र्च कर मंडी में सुविधाएं दी जाएंगी। नंगलभूर मंडी में भी पक्के फड़ तैयार किए जाएंगे। किसानों की फसल बारिश के साथ गीली हो जाती है उस समस्या से किसानों को निजात मिलेगी। अमित विज ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों को लेकर गंभीर है और इसी आधार पर पंजाब सरकार की तरफ से किसानों के कर्ज़े माफ किए गए हैं। किसानों की हर सुविधा का ध्यान रखा जायेगा। किसान पंजाब का अनदाता हैं और उनकी मेहनत को मंडियों में खराब नहीं होने दिया जाएगा। किसानों को मंडी में सूखी धान की फ़सल लाने की अपील की ताकि उन्हें बेचने में ज़्यादा देर मंडियों में इंतजार न करना पड़े। इस मौकै पर ब्लाक विकास पर पंचायत अफसर पठानकोट हरप्रीत सिंह, जिला ख़ुराक और सप्लाई कंट्रोलर नील कंठ, मार्केट कमेटी पठानकोट के सचिव बलबीर बाजवा, नरिंद्र शर्मा, जसवीर सिंह, देस राज, भावना सरपंच गाँव नंगलभूर, परसोतम ब्लाक समिति मैंबर, पिंकी सरपंच नौशहरा नालबंदा उपस्थित थे।

scroll to top