पुलिस लाइन में पंजाब पुलिस के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि पठानकोट।

पुलिस शहादत दिवस पुलिस लाइन पठानकोट में सीनियर पुलिस कप्तान दीपक हिलोरी की अध्यक्षता में मनाया गया। इस मौके पर पंजाब पुलिस की टुकड़ी की तरफ से गार्ड आफ आनर दिया गया। समारोह में शहबीद परिवारों की एसएसपी ने शिकायतें भी सुनी और 12 शहीद परिवारों को सम्मानित किया। इस मौके पर एसपी हेडक्वार्टर मनोज कुमार, एसपी (डी) प्रभजोत सिंह विर्क, एसपी (पीबीआई) रमनीश चौधरी, एसपी (आप्रेशन) हेम पुष्प, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव रविंद्र सिंह विक्की उपस्थित थे। एसएसपी ने कहा कि शहीदों की शहादत को नमन करने चाहिए, जिन्होंने अमन शांति बनाए रखने के लिए अपनी शहादत दी। उन्होंने शहीदों के जीवन से शिक्षा लेने और अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया। पुलिस की वर्दी देख कर आम लोगों को सुरक्षा की किरण नज़र आती है, लोगों का विश्वास बनाए रखने की जरूरत है। मुसीबत में लोगों को परमात्मा के बाद अगर कोई याद आता है तो वह पुलिस है। एएसआई अमरीक सिंह ने देश भक्ति के गीत पेश कर कर समारोह में देश भक्ति के रंग में रंग दिया। शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव रविंद्र सिंह विक्की ने देश भक्तों को याद करते हुए कहा कि शहीद किसी कौम, मजहब और किसी जाति के लिए नहीं होते हैं, बल्कि पूरे देश के होते हैं।

scroll to top